Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन पूरा होने से पहले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने गुलाबी कृमि के हमले के कारण अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को मुआवजा बांटने के लिए यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फसल नुकसान के आकलन की लंबी और परेशानी भरी प्रक्रिया के बाद खाद्य उत्पादकों को मुआवजा मिलता है.
मूल्यांकन से पहले मुआवजा
उन्होंने कहा कि इसे उलट दिया जाएगा और अब किसानों को मूल्यांकन से पहले मुआवजा मिलेगा, जैसा कि दिल्ली में पहले से ही किया जा रहा है. मान ने कहा कि यह एक बोझिल प्रक्रिया के बाद मुआवजा पाने के लिए किसानों के अनुचित उत्पीड़न को रोकने में सहायक होगा.
इसलिए खराब होती है फसल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा पट्टी में किसानों की कपास की फसल सफेद और गुलाबी कीड़ों के हमले के कारण नहीं, बल्कि खराब गुणवत्ता वाले बीज और कीटनाशकों की आपूर्ति के कारण हुई है, जो इस भारी नुकसान के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें
पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मिली पहली बड़ी सफलता, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी
Bhagwant Mann के मंत्री ने किया बड़ा दावा, बताया किस तरीके से पंजाब में खत्म होगा भ्रष्टाचार