CM Bhagwant Mann on Agnipath Scheme: केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के साथ अब विपक्ष भी विरोध करने लग गया है. जहां देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर सड़क पर उतर आए हैं, वहीं विपक्ष भी इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है. वहीं इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए ट्वीट किया है. सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 2 साल सेना में भर्ती रोकने के बाद केंद्र का नया फरमान कि 4 साल सेना में रहो. उसके बाद पेंशन भी न मिले, ये सेना का भी अपमान है और देश के युवाओं के साथ भी धोखा है. देश भर के युवाओं का गुस्सा बिना सोचे समझे लिए गए फैसले का नतीजा है. फैसला तुरंत वापिस लेने की मांग करते है.


सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सैनिकों को किराए पर नहीं रख सकते. केवल 21 साल की उम्र में हम उन्हें पूर्व सैनिक कैसे बना सकते हैं? वे कठोर परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं, राजनेता कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, केवल सैनिक होते हैं, जनता जो सेवानिवृत्त होती है. हमें किराए पर सेना की आवश्यकता नहीं है, अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए.


Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी इस फैसले का विरोध किया था. अग्निपथ योजना पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था- सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है. युवा बहुत नाराज हैं,उनकी माँग एकदम सही हैं.  हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए. केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी जिंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए. पिछले दो साल सेना में भर्तियाँ ना होने की वजह से जो ओवरेज हो ग, उन्हें भी मौका दिया जाए.


Agnipath Protest: पलवल में 'अग्निपथ' के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी गाड़ियां, 1000 से ज्यादा खिलाफ केस दर्ज