Chandigarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को फिरोजपुर के गांव लोहके कलां पहुंचकर भारतीय सेना के जवान शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि 9 जुलाई को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान कुलदीप सिंह ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी. भगवंत मान आम आदमी पार्टी  के विधायक नरेश कटारिया के साथ कुलदीप सिंह के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट की. मान ने कुलदीप सिंह के परिवार के साथ एक घंटा बिताया.


परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक


29 वर्षीय कुलदीप सिंह भारत-चीन सीमा पर तैनात थे. उन्होंने साल 2014 में सेना ज्वाइन की थी और वह 21 सिख रेजीमेंट में थे. कुलदीप अपने पीछे अपनी पत्नी  और अपने बेटे को छोड़ गए हैं. सीएम मान ने कुलदीप सिंह के परिवार को अनुदान के रूप में 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा और परिवार को हर संभव मदद  का आश्वासन भी दिया.


सीएम ने कहा- कुलदीप सिंह की याद में गांव में बनेगा स्टेडियम


सीएम ने कहा कि शहीद कुलदीप सिंह के परिवार के सदस्य या उनके गांव के लोग कुलदीप की याद में गांव में जो कुछ बनवाने के लिए कहेंगे, उनकी मांग को पूरा किया जाएगा. सीएम ने कहा कि परिजनों ने कहा है कि इस गांव में स्टेडियम नहीं है इसलिए पंजाब सरकार की ओर से इस गांव में शहीद कुलदीप की याद में एक स्टेडिम बनवाया जाएगा.  फिरोजपुर के उपायुक्त अमृत सिंह ने कहा कि मान मंगलवार को कुलदीप सिंह के भोग समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: पंजाब के हर जिले में बनाई जाएगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, आधुनिक हथियार से लैस होंगे जवान


E-Vidhansabha Haryana: CM मनोहरलाल खट्टर बोले- हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र से होगी पेपरलेस कार्रवाई