पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सत्ता संभालने के साथ ही एक्शन मोड में है. जनता के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मान के कार्यों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सीएम मान ने ट्विट कर घपलों को लेकर कही ये बात
फिलहाल सीएम मान ने पंजाब की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विट किया है, उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है, “ PIMS (पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) की 37वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग बुलाई थी. जान कर हैरानी हुई कि पिछली सरकार ने 6 सालों में एक भी मीटिंग नहीं की, कई घपले भी सामने आए हैं... इसकी हम जांच करने जा रहे हैं... जनता के टैक्स के पैसे का पूरा हिसाब लिया जाएगा...”
सीएम केजरीवाल ने भगवंत मान सरकार की तारीफ की
वहीं मान के इस ट्विट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनकी काफी तारीफ की है. केजरीवाल ने अपने ट्विट मे लिखा है, “मुझे खुशी है कि भगवंत मान सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर नकेल कस रही है. भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीती है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों के टैक्स से एक-एक रुपया उनके कल्याण पर खर्च हो.”
आज दोपहर में मान और केजरीवाल कर सकते हैं मुलाकात
गौरतलब है कि विपक्ष जहां मान सरकार पर लगातार हमलावर है तो वहीं पंजाब सीएम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में नए-नए फैसले ले रहे हैं और कठोर कदम भी उठा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सीएम मान पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर पर वे चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala के सपनों को पूरा होते देखना चाहते हैं गांव वाले, सरकार के सामने रखी ये मांग