Punjab News: पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी, सीएम भगवंत मान ने लिया यह बड़ा फैसला
Punjab MLA Pension News: पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी. सीएम भगवंत मान ने यह बड़ा फैसला लिया है.
![Punjab News: पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी, सीएम भगवंत मान ने लिया यह बड़ा फैसला Punjab News cm bhagwant mann says Now MLAs will get only one pension in Punjab Punjab News: पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी, सीएम भगवंत मान ने लिया यह बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/721c5c8be899c6d0a96eabcda123b47d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार आने के बाद फैसलों का दौर जारी है. एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने और संविदा कर्मियों की नौकरी पक्के के करने वादे को पूरा करने के बाद अब पंजाब सरकार ने विधायकों की पेंशन पर अहम फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने निर्देश दिए हैं कि अब राज्य के विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी. इस निर्देश के बाद विधायकों को दी जाने वाली पेंशन के फार्मूले में बदलाव किया जाएगा.
बता दें पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उतनी बार कि उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी,अब बस 1 पेंशन होगी. इस फैसले को लेकर भगवंत मान ने कहा कि एमएलए चाहे जितनी बार जीते, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी. इसके अलावा विधायकों की फैमिली पेंशन को भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं.
खजाने पर पड़ता था बोझ- भगवंत मान
उन्होंने कहा कि कोई विधायक चाहे पांच बार जीते चाहे 10 बार... उन्हें सिर्फ एक ही बार की पेंश मिलेगी. सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब तक की व्यवस्था रही है कि कोई चाहे जितनी बार जीते उसे उतनी बार की पेंशन मिलती थी जिससे खजाने पर बहुत बोझ पड़ता था.
एक ट्वीट में सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज हमने एक और बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाएगा. विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र होंगे. हजारों करोड़ रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किए जा रहे थे, अब पंजाब के लोगों के लाभ के लिए उपयोग किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Bhagwant Mann ने पंजाब के लिए मांगा एक लाख करोड़ का पैकेज, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)