Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रविवार को बादल (Badal) और ढींडसा (Dhindsa) परिवार पर अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए संगरूर में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के काम को रोकने के लिए हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए उनकी निंदा की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों परिवारों का 'असली चेहरा' सामने आ गया है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस आगामी मेडिकल कॉलेज का लाभ आम आदमी को मिले. जिसके कारण उन्होंने इस प्रतिष्ठित परियोजना पर काम रोकने की साजिश रची. 


इसी साल मार्च से मेडिकल कॉलेज में शुरू होना था पहला शैक्षणिक सत्र 
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने संगरूर के पास संत बाबा अतर सिंह मस्तौना साहिब की याद में अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए 460 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है. इस 460 करोड़ रुपये में से अधिकांश धनराशि परियोजना (Project) पर काम शुरू करने के लिए सरकार द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज इस साल मार्च से अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू करने वाला था, जिसके बाद पूरे मालवा क्षेत्र के लोगों को क्षेत्र में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिल सकती थीं. CM मान ने कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्र के युवाओं की उच्च चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच होगी और उन्हें विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. 


इस प्रोजेक्ट को ठप करने के लिए हुआ SGPC का दुरुपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी बातों के अलावा, यह मेडिकल कॉलेज (Medical College) मालवा क्षेत्र के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के बहुत सारे अवसर प्रदान करेगा. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि बादल और ढींडसा परिवारों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को रोकने के लिए अपने सभी राजनीतिक मतभेद भुला दिए. उन्होंने कहा कि इन दोनों संपन्न परिवारों ने पूरी कोशिश की कि कानूनी अड़चनें पैदा करके यह परियोजना बंद हो जाए. मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को ठप करने के लिए बादल ने एसजीपीसी का दुरुपयोग किया, ताकि आम लोगों को परेशानी होती रहे.


यह भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली में शीतलहर के तांडव से बढ़ रही है ठंड, हवा की भी हालत खराब