Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज होशियारपुर के लछोवाल टोल प्लाजा पहुंचेंगे. टांडा रोड स्थित लचोवाल टोल प्लाजा की एक्सपायरी हो चुकी है. टोल प्लाजा बंद होने से होशियारपुर से टांडा जाने वाले लोगों को टोल शुल्क नहीं देना होगा. यह सड़क होशियारपुर से टांडा तक जाती है। आगे यह सड़क अमृतसर तक जाती है.


पहले संगरूर के 2 टोल प्लाजा भी किए गए थे बंद
इससे पहले संगरूर में 2 टोल प्लाजा बंद किए गए थे. संगरूर पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने यह ऐलान किया. मान ने कहा था कि कंपनी ने उनसे 6 महीने का समय मांगा था. समय नहीं देने पर 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई. कंपनी कोरोना और किसान आंदोलन के दौरान हुए नुकसान की दलील दे रही थी. कोई और सरकार होती तो 6 महीने की जगह बाकी पैसे हमें दे देते. आप सरकार ने कंपनी की मांग को खारिज कर दिया था।


भगवंत मान ने टोल प्लाजा को पहले भी बंद करने का दिया था संकेत
इसके अलावा उस समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के अन्य टोल प्लाजा को भी बंद करने का संकेत दिया था. मान ने कहा था कि आप सरकार का मकसद पंजाब को भ्रष्टाचार से मुक्त करना और राज्य की सड़कों को टोल टैक्स से मुक्त करना है जबकि पिछली सरकारों ने जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा.मान ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर मुख्य सड़कें जो एक दूसरे शहरों को जोड़ती हैं, आज भी ऐसी ही हैं, जिन पर टोल टैक्स के नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा है, लेकिन कई टोल प्लाजा ने अपनी डेडलाइन पूरी कर ली है, जो आने वाले दिनों में बंद हो जाएंगे.


मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा था कि टोल अनिवार्य नहीं है जिसका भुगतान जनता को हमेशा के लिए करना होगा. आने वाले दिनों में बाकी टोल टैक्स भी बंद कर दिया जाएगा और जनता को राहत दी जाएगी। मान ने अपने भाषण में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडोवाल और शंभू टोल प्लाजा का भी जिक्र किया.


यह भी पढ़ें:


Gurdaspur news: 7 करोड़ रुपये का MPLAD फंड खर्च नहीं कर पाए बीजेपी सांसद सनी देओल, लोगों को विकास का इंतजार