Punjab News: पंजाब का सीएम बनने के बाद से चरणजीत सिंह चन्नी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अक्सर चरणजीत सिंह चन्नी के कामों की चर्चा फेसबुक और ट्विटर पर होती है. चरणजीत चन्नी ने रविवार को भी कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर सराहना हो रही है. दरअसल, चन्नी ने रविवार देर रात गड्ढे में गिरी हुई गाय की जान बचाई. 


गाय की जान बचाने का पूरा वीडियो चरणजीत सिंह चन्नी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी देर रात काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में चन्नी को एक गाय के गड्ढे में गिरे होने की जानकारी मिली. चन्नी वहां पहुंच गए. चन्नी ने लोगों के साथ मिलकर गाय को बचाने के अभियान की अगुवाई की.


वहीं खड़े रहे चरणजीत सिंह चन्नी


गाय को निकालने में हालांकि कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. गाय काफी गहरे गड्ढे में गिर गई थी और बाहर निकालने की जगह बेहद कम थी. करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद रस्सियों की सहायता से गाय को बांधकर बाहर निकाला गया. 



इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी टॉर्च लेकर वहीं खड़े रहे. गाय को बाहर निकालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ''चंगा मासी, बाच गई तू, ध्यान रखीं (अच्छा हुआ मासी तू बच गई).''


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चरणजीत सिंह चन्नी का अलग अंदाज लोगों के सामने आया है. सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के स्कूल और कॉलेज के बच्चों के साथ डांस करने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं चरणजीत सिंह चन्नी कई मौकों पर दोहराते हैं कि वह कोई महाराजा नहीं हैं बल्कि एक आम इंसान ही हैं.


Charanjit Singh Channi ने आरएसएस पर लिया यू-टर्न, कहा- वह अपने आप में अच्छा है