Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि फिरोजपुर की रैली के लिए प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाना चाहिए था.
सुनील जाखड़ का कहना है कि बुधवार को जो घटना हुई है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. दरअसल, पंजाब में प्रदर्शनकारियों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बाधित हुआ. इसी वजह से पीएम मोदी ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया.
बीजेपी ने सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि रैली में कम भीड़ जुटने के कारण प्रधानमंत्री की रैली रद्द कर दी गई. हालांकि, कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जाखड़ ने इस घटना को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की.
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
जाखड़ ने कहा, ''आज जो हुआ, वह अस्वीकार्य है. यह पंजाबियत के खिलाफ है. देश के प्रधानमंत्री को फिरोजपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाना चाहिए था. इसी तरह लोकतंत्र कार्य करता है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय सुरक्षा में गंभीर चूक होने के कारण एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा है.