Pratap Singh Bajwa Resings: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में विधायक चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा (Rajya Sabha) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्यसभा के सभापति एम. वैंकेया नायडू (M. Venkaih Naidu) को भेजी चिट्ठी में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पंजाब की 16वीं विधानसभा के लिए चुने जाने की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं.


उन्होंने इस्तीफे में कहा- "मुझे बीते 6 सालों के दौरान सदन में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. पंजाब के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है."


इस महीने ही खत्म हो रहा है प्रताप सिंह बाजवा का कार्यकाल
उपराष्ट्रपति को भेजे इस्तीफे में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा " मैं पंजाब की 16वीं विधानसभा में चुने जाने की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं." गौरतलब है कि 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रताप सिंह बाजवा, कादियां सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं.


वहीं प्रताप सिंह बाजवा का राज्यसभा कार्यकाल भी इसी महीने खत्म हो रहा था. बीते हफ्ते निर्वाचन आयोग ने राज्य की 5 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की थी. सभी पांच सीटों पर 31 मार्च को मतदान होगा. माना जा रहा है कि इन पांच में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है.


यह भी पढ़ें: 


Punjab News: क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हरभजन सिंह को AAP ने पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार


Harbhajan Singh नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद बोले- खेलों के विकास के लिए करूंगा हर संभव कोशिश