Congress Workers Protest Chandigarh: चंडीगढ़ में पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह को तितर-बितर करने के लिये पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता सेक्टर 15 में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने लगभग चार किलोमीटर दूर पंजाब के राजभवन की ओर पैदल मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन जल्द ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया.


पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रमुख बरिंदर सिंह और कई विधायकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पुलिस ने पूरे मार्ग पर अवरोधक लगा रखे थे और जब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें फांदने का प्रयास किया, तो उन्हें तितर-बितर करने के लिये पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. बाद में कुछ देर के लिये उन्हें हिरासत में ले लिया गया, मार्च निकालने से पहले वडिंग ने पत्रकारों से कहा केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके अलोकतांत्रिक तरीके से पार्टी नेताओं को निशाना बना रही है.



Sidhu Moosewala Murder केस में ऐसा क्या हुआ कि सुबह 4.30 बजे कोर्ट को करनी पड़ी सुनवाई, जानें पूरी खबर


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से ईडी द्वारा लगातार पूछताछ किये जाने को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वडिंग ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को जिस तरह दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर कथित रूप से कई सदस्यों की पिटाई की, वह हैरान करने वाली है.


Punjab: 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- यह अलग-अलग रेजीमेंट्स के लिए मौत की घंटी जैसा