Punjab News: बलात्कर और हत्या के मामले में सजा भुगत रहा डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आया है. रविवार को उत्तर प्रदेश के बनवारा आश्रम से गुरमीत राम रहीम डेरा के पंजाब हेडक्वार्टर बठिंडा के सलाबतपुरा में डेरा अनुयायियों से रूबरू हुआ. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए प्रशाशन ने सख्त इंतजाम किए हुए थे और भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था. 


प्रशासन के लिए सिरदर्द बना था कार्यक्रम


डेरा प्रमुख राम रहीम का कार्यक्रम प्रशासन के लिए सिरदर्द बना था क्योंकि इसी डेरा में डेरा मुखी ने 13 मई 2007 को एक सत्संग में गुरु गोबिंद सिंह जी की पोशाक की तरह पोशाक पहनी थी जिसके बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र में सिखों और डेरा अनुयायियों के बीच हिंसा हुई थी. पंजाब से लाखों डेरा श्रद्धालु सलाबतपुरा पहुंचे थे. कुछ सिख संगठनों की तरफ से डेरा मुखी के ऑनलाइन सत्संग के विरोध का ऐलान किया गया था. कुछ सिख संगठनों के कार्यकर्ता सलाबतपुरा से कुछ दूर जलाल नामक जगह इक्कठे हुए थे. जहां उन्होंने डेरा अनुयायियों को सलाबतपुरा जाने से रोकने की कोशिश की मगर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.  


प्रेमी प्रेमियों के लिए जगह-जगह लगाई गई थी स्क्रीन


डेरा अनुयायियों को डेरा मुखी का प्रवचन सुनने के लिए 24 स्क्रीन जगह-जगह लगाई गई थी. लाखों की संख्या में डेरा अनुयायियों के पहुंचने से डेरा पूरी तरह से भर गया था और डेरा के बाहर भी डेरा प्रेमियों के बैठने के लिए जगह बनाई गई और स्क्रीनस लगाई गईं. डेरा के सिरसा हेडक्वार्टर के बाद सलाबतपुरा का डेरा सबसे बड़ा डेरा है. 


पैरोल पर आने के बाद से विवादों में है राम रहीम


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आने के साथ ही विवादों में बना हुआ है. पैरोल देने को लेकर हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे है. वही जेल से बाहर आने की खुशी में डेरा प्रमुख तलवार से केक काटता हुआ दिखाई दिया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा था कि राम रहीम ने रहीम ने किरपान से केक काटकर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है. किरपान श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह है.


यह भी पढ़ें: क्या आप भी मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढ रहे हैं लाइफ पार्टनर तो रहें सावधान, चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा