(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patiala News: 3 दिन भी बाद भी नहीं मिला मृतक के धड़ से अलग हुआ सिर, बिना इसके ही हुआ अंतिम संस्कार
Patiala: पटियाला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, साइकिल सवार का सिर धड़ से अलग हो गया, जो तीन दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है. परिजनों को बिना सिर के मृतक का अंतिम संस्कार करना पड़ा.
Punjab News: पंजाब के पटियाला में चार दिन पहले मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. दिल्ली के कंझावला हादसे जैसी इस घटना में मृतक के परिवार की एक और बेबसी सामने आई. तीन दिन बाद भी पुलिस मृतक के धड़ से अलग हुए सिर को नहीं ढूंढ पाई तो परिजनों को बिना सिर के ही मृतक नवदीप कुमार का अंतिम संस्कार करना पड़ा. पुलिस के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी सुखमन सिंह अभी फरार बताया जा रहा है, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक नवदीप का धड़ से अलग हुआ सिर कहा है.
गाड़ी की टक्कर से सिर धड़ से हुआ अलग
बीते शुक्रवार को शादियों में कॉफी बनाने का काम करने वाला नवदीप कुमार अपने काम पर जा रहा था, इस दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक का सिर धड़ से अलग होकर स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे में जा लगा. आरोपियों ने घटना के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी. बल्कि गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़कर उसे एक खाली प्लाट में छुपा दिया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस प्लाट में खड़ी गाड़ी के पास पहुंची तो वहां गाड़ी की नंबर प्लेट टूटी हुई मिली. लेकिन मृतक नवदीप का सिर वहां भी नहीं मिला.
पुलिस को आरोपी की तलाश
गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची. परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी सुखमन सिंह कनाडा में स्टडी वीजा पर गया है, इन दिनों वो घर पर आया हुआ था. वारदात वाले दिन वो दोस्तों के साथ धूमने के लिए निकला था. सुखमन के पिता का कहना है कि वो हादसे के बाद से घर नहीं आया है. उसका फोन भी लगातार बंद चल रही है. वही पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी सुखमन सिंह है उसकी गिरफ्तारी के बाद ही गाड़ी में सवार अन्य तीन लोगों की पहचान हो पाएगी.
थाना त्रिपड़ी प्रभारी प्रदीप सिंह बाजवा का कहना है कि आरोपी बोलेरो के साथ रेस लगा रहे थे इसलिए स्कॉर्पियो गाड़ी की रफ्तार तेज थी. जिस वजह से शीशे को तोड़ते हुए गर्दन उसमें फंसकर कट गई और सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो उसका पासपोर्ट भी घर से गायब है, अब उसके खिलाफ एलओसी जारी की जाएगी. वही मृतक नवदीप कुमार के धड़ से अलग हुआ सिर नहीं मिलने की वजह से रविवार को बिना सिर के उसका अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें: Hisar Crime: 8 साल की बच्ची से दरिंदगी, रेप के बाद सिर में ईंट मारकर हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा