Punjab News: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) से एक बार फिर से नई लहर आने का खतरा मंडरा रहा है. पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि राज्य में अभी तक ओमीक्रॉन वैरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया है. पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि पंजाब में पाए जा रहे कोविड-19 केसों में अभी डेल्टा वैरिएंट ही मिल रहा है. ओमीक्रॉन को लेकर पंजाब सरकार ने अलर्ट जारी किया है.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून से बात करते हुए पटियाला मेडिकल कॉलेज ने कहा है कि पंजाब में डेल्टा के अलावा अभी कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है. रिपोर्ट में कहा गया, ''अभी तक डेल्टा वैरिएंट के केस ही मिल रहे हैं. कोई भी नया वैरिएंट सामने नहीं आया है. फिलहाल के लिए घबराने की जरूरत नहीं है.''


पटियाला मेडिकल कॉलेज की ओर से हालांकि नए सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए डॉक्टर रुपिंदर ने कहा, ''हमें अब तक डेल्टा वैरिएंट के केस ही मिले हैं. एक नया बैच टेस्ट किया गया है और दो से तीन दिन में उनकी रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है.''


पंजाब सरकार ने जारी किया अलर्ट


पंजाब के हेल्थ डिपार्टमेंट ने ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट ने माना है कि ओमीक्रॉन वैरिएंट में ज्यादा म्यूटेंट होने की वजह से वह डेल्ट वैरिएंट से भी खतरनाक साबित हो सकता है. 


पंजाब सरकार हालांकि ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर कड़े कदम उठाने में जुट गई है. राज्य सरकार की ओर से हर दिन कोरोना वायरस के 40 हजार टेस्ट करने का ऑर्डर दिया गया है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि दुनिया के कई हिस्सों में ओमीक्रॉन वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर का खतरा है.


Captain Amarinder Singh ने एमएसपी गांरटी कानून पर बदले सुर, बोले- यह तरीका नहीं हो सकता