Punjab News: पंजाब में डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक डेंगू के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू की वजह से पंजाब में 60 लोगों की जान जा चुकी है. पंजाब में पहली बार डेंगू के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.


पंजाब में इससे पहले डेंगू का सबसे बुरा कहर साल 2017 में देखने को मिला था. 2017 में पंजाब में डेंगू के 15,398 मामले सामने आए थे और 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. लेकिन इस साल डेंगू के मामलों का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.


डेंगू के मालों में सबसे ज्यादा तेजी पिछले एक महीने में देखने को मिली है. 30 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच राज्य में डेंगू के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और इसकी वजह से 50 लोगों की जान चली गई.


कब मिलेगी डेंगू से राहत?


सरकार की ओर से बताया गया है कि साहिबजादा नगर डेंगू की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक डेंगू के 2,457 मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की जान गई है. भटिंडा में डेंगू के 2,063 मामले सामने आए हैं और 4 लोगों को जीन गई है. होशियार पुर में डेंगू के 1,465 और अमृतसर में 1,461 मामले सामने आए हैं.


एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसूम में देरी और अक्टूबर में आई बैमौसम बारिश डेंगू के बढ़ते हुए कहर के लिए जिम्मेदार है. पंजाब के लोगों को हालांकि डेंगू के कहर से जल्द राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. सरकार ने हालांकि दावा किया है कि 15 नवंबर के बाद सर्दी बढ़ने से डेंगू के मामलों में कमी आ सकती है.


Punjab Petrol Diesel Price Today: पंजाब में लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट