Punjab News: पंजाब के बाद अब चंडीगढ़ में भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. 2017 के बाद यह पहला मौका है चंडीगढ़ के हॉस्पिटल डेंगू के मरीजों से भरे पड़े हैं. चंडीगढ़ में अब तक डेंगू के अब तक 889 मामले सामने आ चुके हैं और इसके चलते तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
अक्टूबर में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला. बेमौसम बारिश की वजह से डेंगू अधिक तेजी से पहला और सिर्फ अक्टूबर में डेंगू के 805 मामले सामने आए. अक्टूबर महीने में ही डेंगू से तीन लोगों की जान गई है.
2018 से डेंगू के मामलों में कमी देखी जा रहा थी. 2018 में डेंगू के 301 मामले सामने आए थे, जबकि 2019 में 286 और 2020 में 265 केस ही मिले. चंडीगढ़ में 2018 से 2020 तक डेंगू की वजह से किसी भी व्यक्ति को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी थी.
मोहाली में है सबसे ज्यादा मामले
मोहाली में डेंगू का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. 31 अक्टूबर तक मोहाली में डेंगू के 2,531 मामले सामने आए हैं और इनमें से 2,260 मामले अक्टूबर में रिकॉर्ड किए गए हैं. मोहाली में 31 लोगों को डेंगू की वजह से जान गंवानी पड़ी है.
पंजाब में डेंगू के अब तक 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अगले 10 दिन डेंगू के मामलों में कमी आने की संभावना कम है. 15 नवंबर के बाद हालांकि ठंड बढ़ने से डेंगू के मामलों में गिरावट दर्ज की जा सकती है.