चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में हर गुजरते दिन के साथ डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 30 दिन में राज्य में डेंगू के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अभी तक पंजाब में 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो राज्य में डेंगू के मामलों में हुई बढ़ोतरी चिंता का विषय है.


अभी तक राज्य में डेंगू के 12,500 मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि डेंगू की रोकथाम को लेकर राज्य प्रशासन समय पर जरूरी कदम उठाने से चूक गए. शहर की लोकल बॉडिज के अलावा पंचायतों के लेवल पर भी डेंगू को रोकने को लेकर बड़े कदम नहीं उठाए गए हैं.  


क्या हैं राहत मिलने के आसार?


राज्य में डेंगू का खतरा पीक की ओर बढ़ रहा है. पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. पंजाब में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर 2017 में देखने को मिला था जब राज्य में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. 


15 नवंबर तक पंजाब के लोगों को डेंगू से राहत मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आते. 15 नवंबर के बाद रात में तापमान घटने की वजह से डेंगू के मामलों में कमी आ सकती थी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले हफ्ते हुई बेमौसम बारिश की वजह से स्थिति ज्यादा खराब हो गई है. इससे पहले मानसून के दौरान भी डेंगू के मामलों में तेजी दर्ज की गई थी.


Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भारी इजाफा, आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी और तेजी