Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को उनके गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी और चार में से दो सुरक्षाकर्मी को वापस बुला लिया था. अगले ही दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई. वहीं मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. वहीं पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने मूसेवाला की हत्या के लिए बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार बताया है. वर्तमान में लॉरेंस जेल में बंद है.


सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर डीजीपी ने क्या कहा?


पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने रविवार को कहा था कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रविवार शाम को हुई इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा. चलिए जानते हैं लॉरेंस बिश्नोई कौन है.


कौन है लॉरेंस बिश्‍नोई



  • लॉरेंस बिश्नोई  पंजाब के फाजिल्का से ताल्‍लुक रखता है.

  • उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जाती हैं.

  •   लॉरेंस बिश्‍नोई के पिता पुलिस में थे.

  • बिश्‍नोई की शुरुआती पढ़ाई फाजिल्का में ही हुई थी.

  • बाद में चंडीगढ़ के सेक्‍टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज में पढ़ा.

  • यहीं पर छात्र राजनीति में बिश्‍नोई की दिलचस्‍पी जगी और उसे लोकप्रियता भी मिली.

  • बिश्नोई ने  छात्रसंघ चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गया.

  • एग्‍जाम में फेल हुआ तो लॉरेंस ने पढ़ाई छोड़ दी थी.

  •  बिश्‍नोई का पहलवानी में मन लगता था और वह अखाड़े में कुश्‍ती की प्रैक्टिस किया करता

  • उसने पहला गैंग कॉलेज में ही बनाया.

  •  उसमें खिलाड़‍ियों से लेकर पुलिसवालों के बच्‍चे और स्‍थानीय छात्र शामिल थे.

  •  ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा और बिश्‍नोई ने अपना नेटवर्क पहले पंजाब और हरियाणा, फिर कई और राज्यों तक फैला लिया.


बिश्नोई का आपराधिक इतिहास और गैंग



  • कम से कम छह राज्‍यों में फैले बिश्‍नोई गैंग में 600 से ज्‍यादा अपराधी शामिल हैं

  • स्‍टूडेंट पॉलिटिक्‍स के दौरान इस पर पहला केस दर्ज हुआ

  •   लॉरेंस के ऊपर हत्या, फिरौती, वसूली, लूट, डकैती और हत्या की साजिश जैसे संगीन मामले दर्ज है

  •  2016 में बिश्‍नोई पर एक कांग्रेस नेता की हत्‍या का आरोप लगा

  •  उसने फेसबुक के जरिए हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली थी.

  • मगर लॉरेंस बिश्‍नोई को 2018 में पहचान मिली थी.

  •  सम्पत नेहरा को जून 2018 में बेंगुलुरु से पकड़ा गया.

  • सम्‍पत वही है जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अभिनेता सलमान खान की हत्‍या करने वाला था.

  • सम्‍पत के अनुसार, सलमान को मारने का काम उसे बिश्‍नोई ने दिया था.

  •  सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया गया था.

  •  पुलिस ने कहा कि लॉरेंस खुद बिश्‍नोई समाज से है जिनके लिए काले हिरण पूजनीय हैं.

  •   सलमान खान की हत्‍या कर लॉरेंस बिश्‍नोई उन काले हिरणों की हत्‍या का बदला लेना चाहता था.


ये भी पढ़ें


Haryana Rajya Sabha Election: बीजेपी और कांग्रेस के घोषित किए चौंकाने वाले नाम, रेस में पिछड़ गए कई दिग्गज नेता


Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स