(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: पंजाब के रास्ते हिन्दुस्तान में नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में पाक? 2022 में पकड़े गए 77 ड्रोन
Punjab Drone News: बढ़ती ड्रोन की घटनाओं को देखते हुए बीएसएफ को हर पल सतर्कता बरतनी पड़ती है. अब तकनीक की मदद से तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है.
Punjab News: पंजाब में एक के बाद एक ड्रोन मिलने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा से सटे होने की वजह से और नशे की तस्करी को लेकर लगातार ड्रोन आने के मामले सामने आए है. साल 2020 से लेकर साल 2022 तक कितने ड्रोन भेजने की साजिशें हुई है. इस दौरान कितने हेरोइन और हथियार जब्त हुए, कितने पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए और कितने मारे गए उसको लेकर एक आंकड़ा जारी किया गया है. इन आंकड़ों के अनुसार साल दर साल पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और नशा तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.
पंजाब में ड्रोन वाली साजिश - किस साल दिखें कितने ड्रोन
सीमा पार से भेजे जाने वाले 75 फीसदी ड्रोन पंजाब में देखे जाते हैं. पंजाब में ड्रोन भेजने का मुख्य मकसद पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करना है. साल 2022 में पाकिस्तान की ओर से आए 77 ड्रोन पकड़े गए थे, तो वही 2021 में 104 ड्रोन. वही साल 2022 में 311 ड्रोन पकड़े गए. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से जो साजिशें की कई गई उनका भी आकंड़ा जारी हुआ है.
2022 में की गई कार्रवाई
• 22 ड्रोन मार गिराए गए
• 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए
• 316 किलोग्राम हेरोइन जब्त
• 67 हथियार और 850 राउंड जब्त
• 23 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए
अलर्ट पर रहती है पंजाब पुलिस और सेना
पंजाब में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हमेशा अलर्ट पर रहती है. कोई भी संदिग्ध गतिविधियां देखें जाने पर तुरन्त कार्रवाई की जाती है. पाकिस्तान की तरफ से हर बार अलग-अलग तरह के ड्रोन भेजें जाते है. बीएसएफ से बचने के लिए ड्रोन की आवाज और उसकी लाइट को मंद किया जाता है. कई बार इन ड्रोन से हथियार, कारतूस और ड्रग्स के पैकेट पकड़े गए है. पिछले दिनों अमृतसर सेक्टर एक ड्रोन को सेना ने मार गिराया था उस ड्रोन की जांच की गई तो वो छह फुट लंबा ड्रोन था जिसमें 25 हजार एमएच की बैटरी लगी होने की वजह से वो 25 किलोग्राम वजन तक उठा सकता था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नशे के मुद्दे पर राज्यपाल के बयान पर पलटवार, CM भगवंत मान के मंत्री बोले 'पद की गरिमा का ध्यान रखें'