Punjab News: किसान नेताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मांगें पूरी करो नहीं तो...
Punjab News: पंजाब के किसान नेताओं ने अब राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है.
Punjab News: किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं में से एक रहे जोगिंदर सिंह उगराहां ने पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उगराहां का कहना है कि कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए. जोगिंदर सिंह उगराहां ने कांग्रेस को ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के मुखिया जोगिंदर सिंह का कहना कांग्रेस सरकार को जल्द ही सारे वादे पूरे करने चाहिए. जोगिंदर सिंह ने कहा, ''हम कांग्रेस सरकार पर नज़र बनाए रखेंगे. अगर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस सरकार पूरी तरह के कर्जे माफ करने का वादा नहीं पूरा करती तो फिर में उसके खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू करेंगे. हमारी लड़ाई पंजाब सरकार के खिलाफ होगी.''
पंजाब विधानसभा चुनाव होने में अब दो महीने से भी कम का वक्त बाकी है इसलिए आने वाले कुछ दिनों में ही उगराहां गुट की ओर से आंदोलन का एलान हो सकता है. हालांकि इससे पहले पंजाब पहुंचने पर जोगिंदर सिंह उगराहां को जोरदार स्वागत किया गया है.
थोड़ा इंतजार करेंगे किसान नेता
किसान नेता दर्शन सिंह ने भी पंजाब सरकार से वादे पूरे करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार के बाद वादे पूरी करने की बारी पंजाब सरकार की है. कई लोग चाहते थे कि दिल्ली से चलकर चंडीगढ़ में आंदोलन शुरू किया जाए. हमने अपने नेताओं से कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा है.''
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात भी की थी. पंजाब के किसानों का पूरा कर्जा माफ करने के लिए सीएम चन्नी ने पीएम मोदी को लेटर लिखा है.