Punjab News: फिरोजपुर में अकाली दल और किसानों के बीच झड़प का मामला गहराया, एसकेएम ने शुरू किया धरना
Punjab News: फिरोजपुर में अकाली दल और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली थी. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.
Punjab News: फिरोजपुर में अकाली दल के नेताओं और किसानों के बीच हुई झड़प का मामला गहराता जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने फिरोजपुर एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया है. किसानों की मांग है कि अकाली दल के नेताओं के खिलाफ एफआई आर दर्ज की जाए.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों ने गुरुवार सुबह एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना शुरू किया. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने फिरोजपुर की घटना के मामले में भी कमान संभाल रखी है. एसएसपी ऑफिस के बाहर किसान एसकेएम का बैनर लेकर ही धरने पर बैठे हैं.
अकाली दल ने हालांकि किसानों के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकारा है. अकाली दल का दावा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके नेताओं पर हमला करने की कोशिश की है. अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार शाम को ही इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी थी.
एसकेएम ने अकाली दल पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले एसकेएम ने बयान जारी कर कहा है कि फिरोजपुर में लखीमपुर के जैसी हिंसा देखने को मिली है. एसकेएम ने अकाली नेताओं पर गोली चलाने और गाड़ी से पांच किसानों को कुचलने के आरोप लगाए हैं. एसकेएम ने कहा कि एक किसान हरनेक सिंह महिमा को वाहन ने एक किलोमीटर से अधिक तक घसीटा गया.
एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप हंस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Punjab News: अकाली दल के नेताओं और किसानों के बीच हुई झड़प, एसकेएम ने लखीपुर हिंसा से की तुलना