Punjab News: पंजाब के सुनाम कस्बे में दम घुटने से 5 प्रवासी मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुनाम कस्बे के पास छाहर गांव में  एक चावल के शेल्टर में ठंड से बचने के लिए  ये पांचों मजदूर अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए, जिससे इनका दम घुट गया और इनकी मौत हो गई. वहीं छठा मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.


मजदूरों के काम पर नहीं पहुंचने पर चला हादसे का पता


हादसे का पता सोमवार को उस वक्त चला जब ये मजदूर काम पर नहीं पहुंचे. इसके बाद इनका एक जानने वाला इनके कमरे पर पहुंचा जहां उसने इन सभी को बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे.


घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौजूद


मामले को लेकर छजली थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सुबह 11 बजे के आसपास एक निजी अस्पताल से मौत की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम अपराध स्थल पर है और मौत की सही वजहों की जांच कर रही है.


बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे सभी मजदूर


ये सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर रविवार को पूरे दिन की मजदूरी करने के बाद कमरे पर आए थे, इसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर ठंड से बचने के लिए अंगीठी जला ली. इसी बीच ठंड से राहत पाकर सभी मजदूर सो गए और अंगीठी को कमरे से बाहर निकालना भूल गए. तभी बंद कमरे में उनका दम घुट गया.


यह भी पढ़ें:


Punjab: कार लेकर भाग रहे बदमाशों ने की गोलीबारी, एक कांस्टेबल शहीद, तीन गिरफ्तार