Mansa News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने मंगलवार देर रात पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के घर रात बिताई. मूसेवाला की इस साल मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के घर पहुंचकर चन्नी ने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की.सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के नेता भी थे.कई महीने विदेश में रहने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी कुछ दिन पहले ही दिल्ली लौटे हैं.वो राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आए थे. इस साल मार्च में हुए पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब छोड़ दिया था.
पुलिस पर लगाए ये आरोप
चन्नी पहली बार मूसेवाला की मौत के बाद उनके माता-पिता से मिलने उनके घर पहुंचे थे.यहां उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर मूसा के घर ना आने का दबाव बना रही थी.क्योंकि उन पर दो मामले दर्ज हैं.उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बहुत परेशान किया.मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चन्नी पर मामला दर्ज किया गया था.
इससे पहले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चन्नी को अदालत का समन जारी किया गया था.मनसा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आप प्रत्याशी विजय सिंगला की शिकायत पर चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.चन्नी को जनवरी में कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है.चन्नी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की मौत हो चुकी है, इसके बाद भी अदालत में चालान पेश किया गया,जबकि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो मामला अपने आप खारिज हो जाता है. मगर पुलिस ने इसके बावजूद भी अदालत में चालान पेश किया.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी किया दौरा
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी मूसेवाला के घर गए थे. उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी. लेकिन वो चन्नी के आने से पहले ही चले गए.वडिंग जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मनसा में थे.चन्नी के आने की वजह से शाम से ही मूसेवाला के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें