Punjab News: पंजाब में डेंगू (Dengue) के कहर के बीच बकरी के दूध की डिमांड में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पंजाब के कई इलाकों में बकरी के दूध के दाम 40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 500 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. बकरी के दूध को डेंगू के ईलाज के तौर पर देखा जा रहा है. एक्सपर्ट्स हालांकि डेंगू में बकरी के दूध से फायदा होने की बात से इंकार कर चुके हैं.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में बकरी के दूध, गिलोई जूस और कीवी फ्रूट के दाम काफी बढ़ गए हैं. डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इन प्रोडक्ट्स की डिमांड में तेजी आई है.  


पंजाब में अब तक डेंगू का सबसे बुरा कहर देखने को मिल रहा है. राज्य में डेंगू के 14,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 50 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है. पंजाब के एक किसान गुरजीत ने ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा, ''सामान्य दिनों में बकरी का दूध 50 रुपये प्रति लीटर बिकता है. लेकिन लोग इसके लिए अब 250 रुपये देने को तैयार हैं.''


क्या बकरी के दूध से होता है फायदा?


पटियाला के एक किसान चरण सिंह का कहना है कि बकरी के दूध की मांग बहुत ज्यादा है और लोग इसके लिए 100 रुपये देने को तैयार हैं. मोहाली के एक व्यापारी वरुण शर्मा ने कहा, ''बकरी वाले दूध की अलग से पैकिंग की जा रही है. हमने 150 रुपये प्रति लीटर से इसे बेचना शुरू किया था. लेकिन अब 150 रुपये में 300 ग्राम की बोतल को बेचा जा रहा है. हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि इस दूध से डेंगू ठीक होता है.''


एक्सपर्ट्स ने हालांकि कहा है कि साइंस में कहीं भी ऐसे प्रमाण नहीं मिलते हैं कि बकरी का दूध डेंगू को ठीक करने में मददगार साबित हो सकता है.


Punjab News: Charanjit Singh Channi ने व्यापारियों को दी राहत, वैट के लंबित मामलों में उठाया यह कदम