Punjab News: पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले किए
Punjab News: पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसके चलते 24 आईएएस ऑफिसर और 9 पीसीएस ऑफिसर का तबादला किया गया है.
![Punjab News: पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले किए Punjab News Government transfers 24 IAS, nine PCS officers Punjab News: पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले किए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/75313d379e5e74e7c4bedb4875b92c96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब सरकार ने रविवार को 24 आईएएस ऑफिसर और 9 पीसीएस ऑफिसर के तबादले के आदेश जारी कर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. बता दें कि सरकार का ये फैसला 32 आईएएस ऑफिसर के ट्रांसफर होने के करीब एक हफ्ते बाद आया है. ऑर्डर के मुताबिक आईएएस ऑफिसर अरूण सेखरी को लेबर कमीश्नर के रूप में तैनात किया गया है जिन्होंने सुमित जारंगल की जगह ली है.
इन IAS अफसरों को दिए गए ये पद
जसविंदर कौर संधू को होम अफेयर्स और जस्टिस के सचिव का स्थान दिया गया है तो कुमार सौरभ राज के स्थान पर देविंदर पाल सिंह खरबंदा को तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण का डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही खरबंदा को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से भी मुक्त कर दिया गया है. राजीव पराशर को वॉटर सप्लाई और सेनिटेशन का विशेष सचिव और इस डिपार्टमेंट का हेड भी बनाया गया है.
CM Bhagwant Mann का दिल्ली दौरा आज से शुरू, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडे हुए कामों को जानेंगे
मार्कफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर आईएएस अधिकारी रामवीर की सेवाएं सहकारिता विभाग को सौंप दी गई है. गुरप्रीत सिंह खैरा को निदेशक ग्रामीण विकास का डायरेक्टर बनाया गया तथा साथ ही मिशन महात्मा गांधी सरबत विकास योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये सभी पद खाली थे.
कुमार सौरभ राज को आबकारी एवं कराधान का विशेष सचिव बनाया गया
माधवी कटारिया को उच्च शिक्षा एवं भाषा का विशेष सचिव बनाया गया है. तो बी श्रीनिवासन को माइन्स और जियोलॉजी का विशेष सचिव बनाया गया है. कुमार सौरभ राज को आबकारी एवं कराधान का विशेष सचिव बनाया गया है. पूनमदीप कौर को परिवहन विभाग के अधीन पेप्सू सड़क परिवहन निगम पटियाला के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद दिया गया कोमल मित्तल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. अभिजीत कपलिश को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त (प्रशासन) और संदीप कुमार को अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास), होशियारपुर के रूप में ट्रांसफर किया गया है.
Punjab में जुगाड़ रेहडियों पर नहीं लगेगा बैन, भगवंत मान की सरकार ने वापस लिया अपना फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)