(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: राज्यपाल ने पंजाब सरकार से मांगी 50 हजार करोड़ कर्ज की डिटेल, बोले- ‘पीएम को देनी है रिपोर्ट’
Banwarilal Purohit Letter: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान से पंजाब सरकार की कर्जे की डिटेल मांगी है. उन्होंने पत्र लिखकर सीएम मान से पैसों के सही इस्तेमाल का ब्योरा मांगा है.
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से पंजाब सरकार की कर्जे की डिटेल मांगी है. उन्होंने पत्र लिखकर सीएम मान से पैसों के सही इस्तेमाल का ब्योरा मांगा है. राज्यपाल ने सीएम से पूछा है कि आम आदमी पार्टी सरकार के राज्य में पंजाब पर 50000 करोड़ का कर्ज बढ़ गया है, इसकी डिटेल दें ताकि वे प्रधानमंत्री को बता सकें कि सारा पैसा सही ढंग से इस्तेमाल हुआ है.
राज्यपाल ने मांगा कर्ज का ब्योरा
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को चिट्ठी लिखी थी जिसमें गुजारिश की थी कि वे राज्य सरकार का रूरल डेवलपमेंट फंड का 5637 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से दिलवाने के लिए हस्तक्षेप करें और प्रधानमंत्री के पास ये मुद्दा उठाएं. इसी पत्र के जवाब में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि वह पंजाब के लोगों की सेवा करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं, मगर उन्हें मालूम हुआ है कि रूरल डेवलपमेंट फंड के मुद्दे पर पंजाब सरकार ने मुझे एप्रोच करने से पहले ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट से इस पर क्या फैसला आता है इसका इंतजार करना चाहिए.
इसी पत्र में राज्यपाल ने साथ ही यह भी लिखा है कि मुझे पता चला है कि आपकी सरकार के समय में पंजाब पर कर्ज 50 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया है. यह पैसा कहां-कहां इस्तेमाल हुआ उसकी डिटेल मुझे दें ताकि मैं प्रधानमंत्री को यह बता सकूं कि यह पैसा पूरी तरह से सही जगह पर इस्तेमाल हुआ है.
रूरल डेवलपमेंट फंड पर फंसा है मामला
आपको बता दें कि रूरल डेवलपमेंट फंड के करीब 3 हजार करोड़ रुपए पहले से रुके हुए है. जिसके लिए उनकी तरफ से कई बार केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने पंजाब के क्रेडिट लिमिट में 18 हजार करोड़ रुपए की कमी की थी. पंजाब सरकार को केंद्र से लिए जाने वाले लोन की सीमा सालाना 39 हजार करोड़ रुपए होती थी. जिसे घटाकर 21 हजार करोड़ रुपए कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में मादक पदार्थ-हथियारों की तस्करी के खिलाफ कांग्रेस-आप ने उठाई आवाज, कही ये बड़ी बात