Fire in Guru Nanak Dev Hospital: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के गुरु नानक देव अस्पताल (Guru Nanak Dev Hospital) में आग लग गई है, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में आग भड़क गई थी. इसके बाद आग ने अस्पताल की इमारत को भी चपेट में ले लिया. राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.


वहीं गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती सैकड़ों मरीजों को बाहर निकालकर सड़कों पर लाया गया. घटना दोपहर 2:00 बजे के करीब की बताई जा रही है. शनिवार होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं थे, लेकिन अस्पताल के वार्डों में करीब 650 मरीज भर्ती हैं. ओपीडी के पिछली ओर और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं. इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई होती है. दोपहर के समय इन ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. धुआं इतना ज्यादा था कि वार्ड के मरीजों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा.



धुआं फैलने से मरीजों का घुटने लगा था दम


अस्पताल में धुआं फैलने से मरीजों का दम घुटने लगा था. इसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर सड़क पर लाया गया. इस दौरान मची भगदड़ के कारण कई मरीजों को खिड़कियां तोड़ बाहर निकाला गया. गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि अस्पताल के फायर सेफ्टी सिस्टम के कारण ही आग पर काबू पाया जा रहा है. फायर सेफ्टी इंस्पेक्टर ने तुरंत ट्रांसफार्मरों की तरफ फायर बॉल्स फेंकी. फिलहाल मरीजों को बाहर निकाला गया है, लेकिन जैसे ही बिल्डिंग में धुआं कम होने लगेगा, मरीजों को दोबारा वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Punjab: सुनील जाखड़ ने पहले ट्विटर हैंडल से Congress को हटाया, फिर दे दिया इस्तीफा, बोले- अब मेरा पार्टी से कोई संबंध नहीं


Punjab News: प्रेमी का नंबर प्रेमिका ने किया ब्लैक लिस्ट तो विदेश में रहने वाले प्रेमी ने की आत्महत्या, केस दर्ज