Punjab News: क्या नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच होगी सुलह? हरीश चौधरी ने उठाया जिम्मा
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच विवाद सुलझाने का जिम्मा हरीश चौधरी ने लिया है. सिद्धू अपनी पार्टी की सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते.
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sihdu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच चल रहे तनाव की वजह से पंजाब कांग्रेस मुश्किल में है. दोनों के बीच छिड़े विवाद को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस (Congress) के प्रभारी हरीश चौधरी आगे आए हैं. हरीश चौधरी की ओर दावा किया गया है कि वह सिद्धू और चन्नी के बीच चल रहे तमाम विवादों को खत्म कर देंगे.
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) की ओर से एक अहम बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मकसद सिद्धू और चन्नी के बीच छिड़े विवाद का निपटारा करना था. हरीश चौधरी, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पंजाब सरकार के खेल मंत्री परगट सिंह भी शामिल थे.
पार्टी के बड़े नेताओं के बीच हुई बैठक की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि राज्य कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि हरीश चौधरी ने वादा किया है कि वह चन्नी और सिद्धू के बीच पैदा हुए सभी मसलों का हल करवा देंगे.
सिद्धू लगातार उठा रहे हैं सवाल
इससे पहले सोमवार सुबह सिद्धू की ओर से पंजाब सरकार पर फिर से हमला बोला गया था. सिद्धू ने सवाल उठाया कि नए सीएम को बने 50 दिन का समय हो चुका है फिर भी अब तक 2015 के बेअदबी मामले में न्याय नहीं हुआ है. सिद्धू ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए गए वैट को लेकर भी सवाल खड़े किए.
पिछले कई दिनों से दोनों नेताओं के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार के बिजली की दरों में कमी के फैसले का भी विरोध किया था. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच केदारनाथ में सुलह करवाने की कोशिश की गई. पार्टी की यह कोशिश हालांकि कामयाब नहीं हो पाई.
Punjab News: मनीष तिवारी ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर बोला हमला, इस फैसले को बताया दिखावा