Punjab Violence: पंजाब के होशियारपुर जिले (Hoshiyarpur District) के सैला खुर्द (Saila Khurd) कस्बे में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट (Fight) में सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. गढ़शंकर (Garhshankar) के पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह (Daljit Singh) ने बताया कि घायलों को गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने बताया कि कियोस्क मालिकों (Kiosk Owner) और कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई, जो आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) जाने के दौरान रास्ते में कुछ देर के लिए वहीं रुक गए थे. सिंह ने बताया कि आनंदपुर साहिब में होली मोहल्ला उत्सव (Holi Mohalla Utsav) में हिस्सा लेने के लिए कुछ लोग चार कारों में सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में वे सैला खुर्द में रुके, जहां कियोस्क मालिकों से उनकी कहा-सुनी हो गई.


दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बाद में बहस ने हिंसक रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने धारदार हथियारों (Sharped Edged Weapon) का भी इस्तेमाल किया. एक वाहन में भी आग (Vehicle Burnt) लग गई लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया।. पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोनों पक्षों के खिलाफ माहिलपुर थाने (Mahilpur Police Station) में मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Punjab Crime News: आतंकी पन्नू ने G-20 सम्मेलन से पहले दी बड़ी धमकी, खालिस्तानी समर्थकों से की ये बड़ी मांग