Punjab Health Minister Misbehavior: पंजाब के बाबा फरीद विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान (Baba Farid University and Health Sciences) के कुलपति से हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इसे ‘अपमानजनक’ कहकर निंदा की है और इसके साथ ही आईएमए ने बिना शर्त माफी की मांग की है. इसके साथ ही आईएमए ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और मंत्री के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है.


बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने शुक्रवार को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने बुनियादी ढांचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे गद्दे की गुणवत्ता को लेकर कुलपति डॉ राज बहादुर को स्टाफ और डॉक्टर के सामने गद्दे पर लेटने को कहा. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और जौरामाजरा से बात की है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो


बीएफयूएचएस के वाइस चांसलर राज बहादुर ने इस बात से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है. वीसी राज बहादुर ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उन्हें सेवा-मुक्त करने का अनुरोध किया है. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल के त्वचा विभाग में रखे एक गद्दे की खराब स्थिति की ओर इशारा करते हुए वीसी को उन्हें उसी गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर कर रहे हैं.


ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले DGP गौरव यादव- गैंगस्टर्स का होगा सफाया, कांग्रेस- BJP ने लगाया ये आरोप


बीजेपी नेता ने भी की निंदा


इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के लिए किसी के साथ भी ऐसा दुर्व्यवहार करना अस्वीकार्य है, कुलपति के साथ तो दूर ही है. उन्होंने कहा, "डॉ राज बहादुर सिर्फ एक डॉक्टर नहीं हैं, बल्कि चिकित्सा जगत की एक प्रसिद्ध हस्ती हैं. अगर उन्होंने कल माफी मांगी होती, तो डॉ राज ने इस्तीफा नहीं दिया होता."


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बीकॉम पास कर सकते हैं अप्लाई