(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: बठिंडा की रिफाइनरी में व्यक्ति की मौत से गुस्साए मजदूर, वाहनों को लगाई आग
Punjab News: बठिंडा स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत से बाकी मजदूरों में गुस्सा है. गुस्से में मजदूरों ने 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में जबरदस्त बबाल देखने को मिला है. गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर के घायल होने की खबर है. घटना से गुस्साए श्रमिकों ने बुधवार को कथित तौर पर छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में पुलिस के दो जबकि रिफाइनरी से जुड़े चार वाहन शामिल हैं. इस घटना के बाद जिले के पुलिस बल को रिफाइनरी के मुख्य द्वार और आसपास के गांवों में तैनात किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस ने बताया कि कार्य के दौरान ऊंचे टावर से दो मजदूर नीचे गिर गए जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मलूजा ने कहा कि हालात काबू में हैं और शांति व्यवस्था बहाल की गई है.
प्राइवेट हॉस्पिटल में हो रहा है घायल का इलाज
सामने आई जानकारी के मुताबिक तलवंडी साबो अस्पताल में मृतक अभिषेक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वहीं घायल हुए मजदूर का नाम जसकरण सिंह है. जसकरण का इलान बठिंडा शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है.
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रिफाइनरी के अंदर एनसीसी कंपनी की इमारत के निर्माण का काम चल रहा था. दोनों मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे और इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए.
Farmer Protest: ग्रामीण इलाकों में जाने से बच रहे हैं अकाली दल के नेता, शहरी वोटर्स पर किया फोकस