Jalandhar News: जालंधर पुलिस को बंबीहा-कौशल गैंग के खिलाफ अभिया में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से नौ हथियार भी बरामद किए हैं. इन अपराधियों के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई की है.


संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह गिरफ्तारियां की हैं. ये अपराधी तीन लोगों पर हमला करने वाले थे लेकिन इनकी गिरफ्तारी से यह हमला टल गया. मध्य प्रदेश से लाए गए 8 पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और वे लंबित हैं. 


जेल में बंद अपराधी ने रची थी साजिश
बताया जा रहा है कि ये विरोधी गैंग के सदस्यों पर हमला करने वाले थे. लेकिन इन्हें जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने  इन आरोपियों से कंट्री मेड वेपन बरामद कर लिए हैं. इसकी पुष्टि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को हथियार मुहैया कराने और हमले की साजिश रचने में गुरभेज का हाथ है जो कि सांसद अमृतपाल सिंह का करीबी है. गुरभेज पहले से ही जेल में बंद है. पुलिस ने गुरभेज को मामले में नामजद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. 


विरोधी गैंग के सदस्यों की कर रखी थी रेकी
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि ये सभी संगठित अपराध, उगाही और हथियारों की सप्लाई में संलिप्त थे. हमारा पिछले पांच दिनों से ऑपरेशन चल रहा था. इसके लिए टीमें लगी हुई थीं. इनकी अलग-अलग समय में अलग-अलग जगह से गिरफ्तार हुए हैं. एक राजस्थान में भी वॉन्टेड हैं. जब्त किए गए हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए. इन आरोपियों ने विरोधी गैंग के सदस्यों की रेकी की थी. ये उन्हें मारने वाले थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से वह घटना टल गई. 


(राघव जैन की रिपोर्ट)