Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में बड़ी सफलता, हथियार पहुंचाने वाला कबड्डी प्लेयर गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक 21 वर्षीय कबड्डी प्लेयर को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस ने इसे हथियार ट्रांसफर करने के आरोप में पकड़ा है.
Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टर माइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी ट्रांसपोर्टर बलदेव चौधरी को अवैध हथियारों की ट्रांसफर करने के आरोप में 21 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है.
लुधियाना पुलिस के इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि आरोपित पटियाला के भादसों के जसकरण सिंह उर्फ करण है. बलदेव चौधरी की निशानदेही पर शुक्रवार उसके गांव में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
तीन लोगों को बांटे थे हथियार
पुलिस के गिरफ्त में आए जसकरण सिंह ने बताया कि उसने बराड़ के निर्देश पर तीन अलग-अलग लोगों में हथियार बांटे थे, जिनमें बलदेव चौधरी भी शामिल था. सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने कहा कि चौधरी द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने भादसों से करण को गिरफ्तार किया, जो पहले से ही एक ट्रांसपोर्टर को पीटने और अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस हिरासत में है.
इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि जसकरण सिंह उर्फ करण ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व छात्र नेता गुरलाल बराड़ का दोस्त था, जो गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई था. वह गुरलाल के जरिए गोल्डी बराड़ के संपर्क में आया था. गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद, गोल्डी बराड़ एक कॉलिंग ऐप पर उसके संपर्क में था.
19 जून को बलदेव चौधरी को किया गया था गिरफ्तार
पुलिस के गिरफ्त में आए जसकरण सिंह ने बताया कि गोल्डी बराड़ ने चौधरी को एक हथियार सौंपने के लिए कहा था, जो उनसे सरहिंद के पास मिले थे. उसने बलदेव को अपनी कार का पीछा करने के लिए कहा था और उसे अपने घर ले गया, जहां उसने उसे दो हथियार सौंपे थे. हालांकि बाद में बलदेव ने एक हथियार वापस कर दिया था. बाकी हथियार उसने गोल्डी बराड़ के कहने पर अलग-अलग लोगों को सौंपे थे, लेकिन वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता.
इंस्पेक्टर ने बताया कि करण का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया है. अदालत ने आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. चौधरी को 19 जून को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह बिश्नोई का करीबी दोस्त है जो बिश्नोई की मां की भी देखभाल करता था और अक्सर उसे अपने बेटे से मिलने के लिए तिहाड़ जेल ले जाता था.
यह भी पढ़ें:
Punjab Assembly Budget Session: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सिद्धू मूसेवाला समेत इन लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
Punjab Fire: पंजाब के लुधियाना में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान