Punjab News: 'मिशन पंजाब' पर निकले केजरीवाल ने उठाया रेत माफिया का मुद्दा, महिलाओं से किया यह बड़ा वादा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय पंजाब के दौरे पर हैं. आज सुबह अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने रेत के मुद्दे को उठाया और कहा कि रेत चोरी का पैसा नेताओं की जेब में नहीं महिलाओं की जेब में जाएगा.
होशियारपुर: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज सुबह अमृतसर पहुंचें. यहां उन्होंने बालू खनन के मुद्दे को उठाया और पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.
सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में बालूल खनन होना हैरानी की बात है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के संसदीय क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है. अगर यह उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है, तो इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है.” केजरीवाल ने आगे कहा कि, “उन पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं. पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. सच्चाई सामने आनी चाहिए. जब आप पार्टी सत्ता में आएगी तो हम इसे खत्म कर देंगे. इसकी जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.”
Serious allegations of sand theft against him. Punjab wants to know if he's the owner of illegal sand mining, has a partnership or provides protection to others. Truth should come out.We'll end this when AAP comes to power. It should be probed & FIR be registered: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/SZFmyvS17S
— ANI (@ANI) December 7, 2021
पंजाब में रेत चोरी का पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा
अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भी एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “ आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी. पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा. इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2021
पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं।
केजरीवाल आज 2 बजे होशियारपुर पहुंचेंगे
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज दोआबा क्षेत्र के होशियापुर जिले का दौरा करेंगे. कहा जा रहा है कि वह यहां कोई बड़ी घोषणा कर सकते है. केजरीवाल के आज दोपहर 2 बजे होशियारपुर पहुंचने की उम्मीद है यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें