होशियारपुर: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल  पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज सुबह अमृतसर पहुंचें. यहां उन्होंने बालू खनन के मुद्दे को उठाया और पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.


सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में बालूल खनन होना हैरानी की बात है


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के संसदीय क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है. अगर यह उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है, तो इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है.”  केजरीवाल ने आगे कहा कि, “उन पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं. पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. सच्चाई सामने आनी चाहिए. जब आप पार्टी सत्ता में आएगी तो हम इसे खत्म कर देंगे. इसकी जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.”  






 


पंजाब में रेत चोरी का पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा


अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भी एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “  आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी. पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा. इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं.






केजरीवाल आज 2 बजे होशियारपुर पहुंचेंगे


गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज दोआबा क्षेत्र के होशियापुर जिले का दौरा करेंगे. कहा जा रहा है कि वह यहां कोई बड़ी घोषणा कर सकते है. केजरीवाल के आज दोपहर 2 बजे होशियारपुर पहुंचने  की उम्मीद है यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.


ये भी पढ़ें


Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में आया ये 'विघ्न', जानिए अब क्या हुआ?


Janakpur Dhaam: जनकपुर धाम की विवाह पंचमी को लेकर बढ़ी रौनक, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम