Punjab News: पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इसमें 16 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रूरल लुधियाना के पद पर संदीप कुमार को अब तरनतारन का डीसी बनाया गया है. दविंदर पाल सिंह को सचिव टेक्निकल एजुकेशन व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन के साथ ही विभाग के डायरेक्टर पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उन्हें पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के सीईओ पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 


प्रियंक भारती को को बनाया पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट का सचिव
प्रियंक भारती को पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट का सचिव का पद दिया गया है. वहीं तरनतारन की डीसी बलदीप कौर को स्पेशल सेक्रेटरी कार्मिक विभाग में नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा उन्हें पीएसआईईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के चीफ ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दीप्ति उप्पल को दी गई है. महिला एवं बाल विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी एस अग्रवाल को दी गई है. संयम अग्रवाल को स्पेशल सेक्रेटरी व फार्मर वेलफेयर का स्पेशल सचिव नियुक्त किया गया है. 


मनीषा राणा को बनाया नगर निगम पटियाला ज्वाइंट कमिश्नर
खनन विभाग का डायरेक्टर अभिजीत को बनाया गया है. वहीं संदीप ऋषि को नगर निगम लुधियाना का कमिश्नर बनाया गया है. अमित कुमार को नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी के साथ-साथ एडीसी फगवाड़ा की जिम्मेदारी भी दी गई है. एनआरआई विभाग के अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी आदित्य को तो वहीं मनीषा राणा को नगर निगम पटियाला के ज्वाइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है. पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट का चीफ एग्जिक्युटिव अमरपाल सिंह को बनाया गया है. वरिंदर कुमार शर्मा को गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. 


ज्योति बाला को मिली नई जिम्मेदारी
पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दविंदर सिंह को दी गई है. नगर निगम लुधियाना में अतिरिक्त कमिश्नर की जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी परमदीप सिंह को दी गई है. विजिलेंस एंड परसोनल विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर राजदीप कौर को लगाया गया है. राकेश कुमार को टूरिज्म विभाग के अतिरिक्त डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. कृषि विभाग का ज्वाइंट सचिव आनंद सागर शर्मा को बनाया गया है. ज्योति बाला को होशियापुर ग्रामीण विकास की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. आदेश के मुताबिक अमरपाल सिंह को पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: संगरूर में किसान की मौत पर राजनीति हुई तेज, प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर बोला जुबानी हमला