Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपनों के बीच ही घिरे नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस के पंजाब से सांसद मनीष तिवारी ने राज्य में अपनी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े हैं. मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब में सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के केंद्र के फैसले को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती क्यों नहीं दी.
लोकसभा सदस्य तिवारी ने यह भी पूछा कि क्या केंद्र की अधिसूचना का विरोध करना एक दिखावा मात्र है? उन्होंने ट्वीट किया, ''पंजाब में बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में मिले अधिकार क्षेत्र से जुड़ी केंद्र की अधिसूचना को करीब एक महीने हो गए. पंजाब सरकार की ओर से अनुच्छेद 131 के तहत उच्चतम न्यायालय में इस अधिसूचना को चुनौती क्यों नहीं दी गई ? क्या विरोध सिर्फ एक दिखावा मात्र है?''
गौरतलब है कि केंद्र ने बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी के भीतर क्षेत्र में तलाशी लेने, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्ती करने का अधिकार दिया है. पहले यह अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर तक था.
सिद्धू भी साध रहे हैं निशाना
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर बढ़ाने के फैसले के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. विधानसभा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया जाएगा.
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चन्नी सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू का कहना है कि पंजाब की चन्नी सरकार बेअदबी के मामले पर सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार के बिजली की दरों में कमी और वैट घटाने पर सवाल भी खड़े किए.