Punjab News: पंजाब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. लेकिन पंजाब सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल इसी वजह से निशाने पर आ गए हैं. मनप्रीत सिंह बादल के परिवार द्वारा चलाई जा रही बस सर्विस पर जनवरी 2021 से 13 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.
मनप्रीत सिंह बादल ने हालांकि पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून ने दावा किया है कि मनप्रीत सिंह बादल जल्द ही अपना रोड़ टैक्स भर देंगे. मनप्रीत बादल ने हालांकि इस मामले पर और कुछ बोलने से इंकार किया है.
पंजाब सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेंटर्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 300 बसों को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि 200 बसों के चलान किए जा चुके हैं. बस ऑपरेशन एसोसिएशन के महासचिव जेएस गेरवाल का कहना है कि ज्यादा कंपनियां नेताओं द्वारा चलाई जाती हैं और इसमें मौजूदा सरकार के विधायक भी शामिल हैं. लेकिन सिर्फ छोटे ऑपरेटर्स को ही निशाना बनाया जा रहा है.
मंत्री ने क्या दावा किया?
ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा ने इन आरोपों से इंकार किया है. अमरिंदर सिंह ने विधायकों द्वारा चलाई जा रही बस सर्विस को भी चेतावनी दिए जाने का दावा किया है. हालांकि अभी तक उनमें से किसी भी कंपनी की बस को कोई चलान नहीं भेजा गया है.
पंजाब सरकार वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने स्वीकार किया है कि बस ऑपरेशन के साथ करीब 5 से 6 लाख लोगों का रोजगार जुडा हुआ है. इन लोगों को पंजाब सरकार जल्द ही बड़ी राहत दे सकती है.
Haryana News: किसानों ने फिर किया दुष्यंत चौटाला का विरोध, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की