Punjab News: पंजाब की चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) सरकार कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बड़े वादे कर रही है. लेकिन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को यह बात रास नहीं आ रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पंजाब को देश का सबसे अधिक कर्जदार राज्य बताया. सिद्धू ने कहा कि कर से अर्जित धन का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि यह विकास के रूप में लोगों के पास वापस जाना चाहिए.
कांग्रेस के पंजाब प्रमुख ने कहा कि उधार लेना सही रास्ता नहीं है और राज्य के खर्च का आधा हिस्सा महंगे कर्ज से भरा है. सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''उधार लेना सही रास्ता नहीं है. कर का पैसा कर्ज चुकाने के लिए नहीं, बल्कि विकास के रूप में लोगों के पास जाना चाहिए. समाधान-उन्मुख मॉडल राज्य के संसाधनों की चोरी को रोकना, सरकारी खजाने को भरना और आय सृजन के माध्यम से कल्याणकारी राज्य बनाना है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, "आज पंजाब भारत का सबसे अधिक कर्जदार राज्य है. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 50 फीसदी कर्ज है. हमारे खर्च का आधा हिस्सा महंगे कर्ज से भरा है."
लगातार सवाल उठा रहे हैं सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि वित्तीय जवाबदेही और पारदर्शिता पंजाब मॉडल के स्तंभ हैं. सिद्धू ने कहा, ''आइए, उन वास्तविक मुद्दों से न हटें, जिनका हर पंजाबी और पार्टी कार्यकर्ता समाधान चाहता है. जवाबदेही हर योजना की घोषणा के दौरान कोष के स्रोतों के खुलासे की मांग करती है, कि यह आय से आ रहा है या फिर और कर्ज लेकर. पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि राज्य की वित्तीय स्थिति की जानकारी हर महीने सार्वजनिक की जाए.''
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल में पंजाब सरकार के बिजली दरों में कटौती करने और पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं.
Haryana News: बीजेपी नेता अनिल विज का विवादित फोटो वायरल, विपक्ष ने बोला हमला