Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नज़रें पंजाब कांग्रेस के विधायकों पर हैं. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अपने विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया है. सिद्धू का कहना है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक अमरिंदर सिंह की पार्टी का हिस्सा नहीं बनेगा.


सिद्धू का कहना है कि अकेला इंसान पार्टी बनाकर कुछ नहीं कर सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कांग्रेस का कोई विधायक पार्टी छोड़ेगा. हां, अगर किसी को बहुत ज्यादा फायदा दिया जाता है तो शायद ऐसा हो जाए. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. अकेला इंसान पार्टी बनाकर कुछ नहीं कर सकता है.


सिद्धू का कहना है कि कांग्रेस के साथ जुड़े हुए लोग कहीं नहीं जाएंगे. सिद्धू ने कहा, ''जो लोग कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और जिन्हें कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास है वो कहीं नहीं जाने वाले.''


सिद्धू ने इसलिए छोड़ा था मंत्री पद


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ झगड़े के चलते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले महीने सीएम पद गंवाना पड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था. अमरिंदर सरकार में सिद्धू मंत्री भी थे लेकिन दोनों के बीच संबंधों में तल्खी बहुत ज्यादा थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


अमरिंदर की मर्जी के खिलाफ जाते हुए गांधी परिवार ने सिद्धू को जुलाई में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. कांग्रेस छोड़ने का एलान करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में मात देने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे.


Haryana News: बीजेपी सरकार के सात साल पूरे, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साधा निशाना