Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने हाथी पर सवार होकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला के धर्मपुरा बाजार में हाथी पर सवार होकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Navjot Singh Sidhu Protest: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिद्धू ने हाथी पर सवार होकर मंहगाई के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. उनके साथ इस प्रदर्शन में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केंद्र और पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
'50 फीसदी तक महंगी हुई चीजें'
क्रिकेटर से पॉलिटीशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मौजूदा सरकार के दौरान जरूरी चीजों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है." उन्होंने तंज कसते हुआ कहा, "जिस तरह हाथी का आकार बढ़ता है उसी तरह पंजाब में महंगाई बढ़ रही है." यही संदेश देने के लिए सिद्धू ने हाथी पर सवार होकर प्रदर्शन किया.
Protest against inflation.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 19, 2022
Inflation devalues money of Farmers, Labourers, Middle class families, while earnings remain same. Cost of food, housing, transport & healthcare has increased by over 50%, reducing vale of 250 wage to less than 150. Pushing crores people into poverty. pic.twitter.com/3dclrMJWhB
'चिकन और दाल हुए एक समान'
सिद्धू ने कहा "आज सरसों के दाम 190 और दाल के दाम 130 हो गए हैं. इतनी कीमत में तो चिकन खरीदा जा सकता है. अब चिकन और दाल एक समान हो गए हैं. इसका सीधा असर गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
Bhagwant Mann Meets Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, की ये बड़ी मांग
Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?