Navjot Singh Sidhu will Meet Bhagwant Mann: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे. सोमवार को ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक है जिसमें 'चिंतन शिविर' के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात की जानकारी दी.


कल होगी मुलाकात
सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कल शाम सवा पांच बजे चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा. पंजाब का विकास एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है."


हरीश चौधरी ने की सिद्धू की शिकायत
वहीं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धु की शिकायत की है, जिसके बाद सिद्धू को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अनुशासनात्मक समिति के सदस्यों के न होने के चलते अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. चौधरी ने पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने के लिए सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है.


'की जानी चाहिए कार्रवाई'
वहीं पत्र में हरीश चौधरी ने कहा, "मैं इस पत्र के साथ श्री सिद्धू की वर्तमान गतिविधियों के संबंध में श्री राजा वारिंग का विस्तृत नोट अग्रेषित कर रहा हूं." उन्होंने लिखा कि सिद्धू की हरकत अक्षम्य है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Anti Corruption Helpline: भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार ने शुरू की एंटी करप्शन हेल्पलाइन, CM बोले- एक हाथ से रिश्वत देना..


Punjab Politics : परनीत कौर को पार्टी से निकाला? राजा वडिंग बोले- वो अब पंजाब कांग्रेस का हिस्सा नहीं