Punjab: संगरूर जेल में NIA ने मारा छापा, गैंगस्टर बिन्नी गुर्जर के पास से मोबाइल बरामद
Punjab News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम को यह सूचना मिली थी कि संगरूर जेल में कई गैंगस्टर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद जेल में करीब 4 घंटे तक चेन्नई की टीम ने स्पेशल सर्च अभियान चलाया.
NIA Raid in Sangrur Jail: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से लगातार जेल में बंद गैंगस्टरों के साथ-साथ उनके घरों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम दबिश देते हुए छापेमारी कर रही है. अब पंजाब के संगरूर जेल (Sangrur Jail) में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि जेल में बंद कई गैंगस्टर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
संगरूर जेल में करीब 4 घंटे तक चेन्नई की टीम ने स्पेशल सर्च अभियान चलाया. सर्च के दौरान जेल में बंद एक गैंगस्टर के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है. संगरूर जेल मे बंद इस गैंगस्टर की पहचान दीपक कुमार बिन्नी गुर्जर निवासी होशियारपुर के रूप से हुई है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर बिन्नी लंबे समय से जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है.
संगरूर जेल में पंजाब पुलिस ने भी की थी छापेमारी
गैंगस्टर दीपक कुमार बिन्नी गुर्जर के मोबाइल से अब कॉल डिटेल आदि खंगाली जाएगी कि वह किन लोगों को कॉल करता था, साथ ही किन लोकेशन पर आरोपी उस समय मौजूद थे. आपको बता दें कि संगरूर जेल में कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस की ओर से हाई सिक्योरिटी जोन में छापेमारी की गई थी, जहां से पहले भी सिम के साथ कई स्मार्टफोन बरामद हुए थे. एनआईए ने ये रेड मंगलवार की रात की थी. यह छापेमारी 10 बजे खत्म हुई है. गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दिल्ली जाने के दो दिन बाद ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापामारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- Bathinda News: बठिंडाः हथियार गायब मामले में सस्पेंड हुए थाने के मुंशी, ड्रग मनी का भी नहीं चला पता