Operation Blue Star Anniversary Today: आज 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की बरसी  है. इस मौके पर अमृतसर में कट्टरपंथी संगठनों ने आज बंद का भी आह्वान किया है. ऐसे में तनाव को देखते हुए  पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा नजर आ रहा है.  वहां की सड़कों पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया.  गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा में थोड़ी सी भी लापरवाही ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है.


अमृतसर की सुरक्षा में करीब सात हजार जवान तैनात


ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कट्टरपंथी संगठनों द्वारा बंद बुलाए जाने के मद्देनजर दल खालसा नाम के संगठन ने ऑरपरेशन ब्लू स्टार के खिलाफ जगह जगह पोस्टर भी लगाए हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है ताकि अमृतसर की सुरक्षा में कोई सेंध ना लगा सके. पुलिस के मुताबिक अमृतसर की सुरक्षा में करीब सात हजार जवान तैनात किए गए हैं. जिसमें अर्धसैनिक बल की चार कंपनियां भी शामिल हैं. इसके अलावा दरबार साहिब की ओर जाने वाली बाहरी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है.


क्या है ऑपरेशन ब्लूस्टार? 
बता दें कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के तहत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अमृतसर में हरमंदिर साहिब कॉम्प्लेक्स (स्वर्ण मंदिर) में छिपे सिख आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक सैन्य कार्रवाई थी. 1 जून से 8 जून 1984 के बीच चलाए गए इस ऑपरेशन में कई लोगों की जान चली गई थी और स्वर्ण मंदिर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे भड़क गए थे जिनमें लगभग 3,000 सिख मारे गए थे.


ये भी पढ़ें


Sarkari Naukri Alert: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, महीने की एक लाख होगी सैलरी, जानें डिटेल्स


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में आज कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक