Chandigarh News: पंजाब में सरकारी धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. मंडियों में धान की फसल लेकर किसान पहुंचने लगे हैं. वहीं सरकार की ओर से किसानों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंजाब सरकार की ओर से किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने देने की घोषणा भी की गई है. इस साल सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के उम्मीद में है. वहीं किसानों के पैसे बिना देरी के साथ सीधे उनके अकाउंट में पहुंच जाएंगे.


धान खरीद के पैसे सीधे अकाउंट में जाएंगे


पंजाब खाद्य सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने हाल ही में पंजाब धान खरीद और पराली जलाने पर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा है कि, हम किसानों से आज से बाजारों में आने का आह्वान करते हैं. 16 जिलों में उत्पादन शुरू हो चुका है. भुगतान किसानों के खाते में जाएगा, क्योंकि आज रविवार और कल दो अक्टूबर है और दोनों दिन बैंक बंद रहते हैं इसलिए 3 अक्टूबर से खाते किसानों के पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे. सरकार को किसानों को भुगतान करने के लिए 37,265 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके हैं. हमें इस साल 182 लाख टन धान आने की उम्मीद है. हमने फसलों को बारिश से बचाने के लिए भी त्रिपाल के इंतजाम किए हैं.


गीला माल मंडी में न लेकर आए किसान


बातचीत के दौरान गुरकीरत कृपाल सिंह ने किसानों से एक अनुरोध भी किया. उन्होंने किसानों से कहा कि वह गीले माल मंडी में लेकर न आएं, क्योंकि फिर उन्हें सुखाना पड़ता है, जिसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है और दूसरे किसान को जगह न मिलने के कारण परेशानी को सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसानों के भुगतान के लिए अतिरिक्त रुपये सरकार के पास हैं वह बस मंडी में आकर अपना माल बेंचे और खुशी-खुशी अपने घर जाएं.


बता दें, इस साल से धान की बोली में किसान की पहचान व उनका रिकॉर्ड बायोमेट्रिक से होना जरूरी नहीं होगा. यह फैसला शुक्रवार को कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के साथ हुई आढ़ती व मजदूर यूनियनों की संयुक्त बैठक दौरान हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में 138 करोड़ की लागत से बनेगा ‘पशु आहार प्लांट’, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन