Punjab News: पिछले कुछ महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पंजाब की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं. पंजाब के महाधिवक्ता ए.पी.एस. देओल ने सिद्धू पर सरकार के कामकाज में दखल देने के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन सिद्धू को अब चन्नी सरकार के मंत्री परगट सिंह का साथ मिला है. परगट सिंह का कहना है कि एजी देओल को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.
परगट सिंह ने कहा, ''एजी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. हम मामले को सुलझा लेंगे.'' इससे पहले सिद्धू ने साफ कर दिया था कि वह एजी देओल का इस्तीफा होने तक पार्टी ऑफिस में जाकर कामकाज नहीं संभालेंगे.
परगट सिंह ने सिद्धू द्वारा चन्नी सरकार पर बोले गए हमलों पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ''यह हमारी पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है. इससे पार्टी को मजबूती मिलती है. यह पार्टी का मामला है और इसे हैंडल करने में कोई समस्या नहीं है.
सिद्धू पर लगा आरोप
इससे पहले ए.पी.एस. देओल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर सियासी फायदे के लिए झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. देओल ने एक बयान में कहा, ''सिद्धू राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं. सिद्धू के बार-बार बयान नशीले पदार्थों और बेअदबी मामले में न्याय सुनिश्चित करने के पंजाब सरकार के प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करने के लिए हैं.''
नवजोत सिंह सिद्धू 2015 के पुलिस फायरिंग और बेअदबी कांड मामले में केस की पैरवी करने पर देओल के इस्तीफे की मांग करते रहे हैं.
Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने के मामलों में हुआ भारी इजाफा, जल्द राहत मिलने के आसार नहीं