Punjab News: परगट सिंह ने मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया, ये पैरामीटर बताने की दी चुनौती
Punjab News: परगट सिंह और मनीष सिसोदिया के बीच स्कूलों के विकास को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. परगट सिंह ने सिसोदिया पर हमला बोला है.
Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया है. परगट सिंह ने मनीष सिसोदिया को चुनौती दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में 250 स्कूलों की तुलना पंजाब के स्कूलों से करने के लिए न केवल स्थान बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण मानदंड भी प्रदान करें. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने बुधवार को पंजाब के दो स्कूलों का दौरा किया.
परगट सिंह ने बेहतर स्कूली शिक्षा के बुनियादी ढांचे के दिल्ली सरकार के दावे पर निशाना साधा. परगट सिंह ने सिसोदिया को दोनों राज्यों के स्कूलों की तुलना के लिए न केवल स्कूलों के स्थान बल्कि राष्ट्रीय प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2021 के आधार पर कई अन्य प्रमुख मापदंडों को लेकर भी दिल्ली के स्कूलों की जानकारी प्रदान करने के लिए कहा.
परगट सिंह ने छात्रों और स्थायी शिक्षकों की संख्या, शिक्षक पदों पर रिक्तियों के अलावा उन सभी 250 स्कूलों के 10वीं कक्षा के परिणाम जैसे विवरण की मांग की जिनके स्थान पंजाब के स्कूलों के साथ तुलना के लिए दिल्ली के मंत्री द्वारा पहले प्रदान किए गए थे.
मनीष सिसोदिया ने जारी की लिस्ट
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से सोमवार को उन 250 स्कूलों का नाम बताने को कहा जिनका कायाकल्प राज्य में कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है. मनीष सिसोदिया ने दोनों राज्य सरकारों की ओर से संचालित स्कूलों में बदलाव व विकास की तुलना का की चुनौती दी है.
सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के उन 250 स्कूलों के नामों की सूची जारी की थी जिनके बारे में उन्होंने कहा है कि इनका कायाकल्प आम आदमी पार्टी नीत सरकार में पांच साल में हुआ है. उन्होंने पंजाब सरकार से भी ऐसी ही सूची जारी करने को कहा था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को लताड़ा, Aroosa Alam को दोबारा बुलाएंगे इंडिया