Punjab News: पंजाब के अमृतसर में हुए एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा बदमाश ब्यास नदी में छलांग लगा कर फरार हो गया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया. 


दरअसल गुरुवार (23 अक्टूबर) को ब्यास क्षेत्र में एक आढ़ती की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को दूसरे राज्य से गिरफ्तार करके लाई थी. आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात में जिस हथियार से गोली चलाई थी वह ब्यास दरिया के किनारे छुपाए हुए है. 


एक आरोपी फरार
इसके बाद जब आरोपियों ने जमीन से हथियार निकाले तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गुरशरण नाम के बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई और पारस नामक बदमाश ब्यास दरिया में छलांग लगा कर फरार हो गया जिसकी पुलिस टीमें तलाश कर रही है.


उधर, पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान के तहत हत्या के अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में तिहरे हत्याकांड का आरोपी भी शामिल थे. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां बताया कि दोनों आरोपी (तरनतारन के गांव सुर सिंह के निवासी बिक्रमजीत उर्फ ​​​​विक्की और तरनतारन के गांव संधरा निवासी पंजाब सिंह लखनऊ में अपने विदेशी आकाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए किराए के आवास में एक साथ रह रहे थे.


दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. विक्की पर हत्या और डकैती सहित 12 आपराधिक मामले हैं, जबकि आरोपी पंजाब सिंह पर हत्या सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पंजाब पुलिस की गैंगस्टर रोधी टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रोमोद बान ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले दोनों के उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में भ्रमण करने, उनके संभावित ठिकानों और उनके वाहन के विवरण के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी.


ये भी पढ़ें


Mansa Blast: मनसा के पेट्रोल पंप पर जोरदार धमाका, विदेशी नंबर से आया कॉल, मालिक से मांगे 5 करोड़ रुपये