पंजाब के मोहाली के फेज आठ के दशहरा मैदान पर लग मेले का एक झूला गिरने से रविवार रात 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में मेले के आयोजकों और झूले के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह जानकारी मोहाली के फेज-आठ के थाना प्रभारी ने दी. उनका कहना था कि घटना के बाद से ही जिम्मेदार लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
पुलिस ने की कार्रवाई
मोहाली के फेज-आठ पुलिस थाने के एसएचओ राजेश ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ट्रेड फेयर के आयोजक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया यह मामला आईपीसी की धारा-323, 341 और 337 के तहत दर्ज की गई है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. लेकिन वो पिछली रात से ही कहीं छिपे हुए हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मोहाली में कब गिरा झूला
यह मेला मोहाली के फेज 8 के दशहरा मैदान पर लंदन ब्रिज मेले के नाम से चल रहा है.रविवार को छु्ट्टी होने की वजह से मेले में बहुत भीड़ थी.मेले में ड्रॉप टावर नाम का एक झूला 50 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया.इससे उसमें सवार लोग झूला समेत जमीन पर आ गिरे.हादसे के वक्त झूले पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे.इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.नीचे गिरने से कई लोगों की सुरक्षा बेल्ट टूट गई और वो झूले से बाहर गिर गए. लोगों के गले और कमर में चोटें ज्यादा आई हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.पुलिस की पीसीआर ने घायलों को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें
Watch: मोहाली के लंदन ब्रिज मेले में लगा झूला 50 फिट ऊंचाई से नीचे गिरा, 15 से अधिक लोग घायल