Punjab News: प्रकाश सिंह बादल का आरोप, खालसा पंथ को कमजोर करने की हो रही है साजिश
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने बेअदबी की घटनाओं को खालसा पंथ के खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बेअदबी की घटनाओं में बढ़ोतरी को शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने साजिश का हिस्सा बताया है. प्रकाश सिंह बादल ने आरोप लगाया कि खालसा पंथ को कमजोर करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं. प्रकाश सिंह बादल ने सिख समुदाय से कहा कि वे फूट और आपसी अविश्वास पैदा करने के किसी भी प्रयास से सावधान रहें.
बादल पिछले महीने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह सहित कथित बेअदबी के प्रयासों के विरोध में स्वर्ण मंदिर परिसर के मंजी साहिब दीवान हॉल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की साजिशें रची जा रही हैं.
शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कहा कि सिख धर्म को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''खालसा पंथ को कमजोर करने और इसकी अलग और अनूठी धार्मिक पहचान को कमजोर करने के लिए कुटिल साजिशें काम कर रही हैं. हमारे पवित्र गुरुधाम और उनकी अनूठी धार्मिक विचारधारा को निशाना बनाया जा रहा है.''
पिछले महीने आई बेअदबी की घटनाएं
प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सिख समुदाय को फूट से बचने की जरूरत है. बादल ने कहा, ''सिख समुदाय को शक्तिशाली एजेंसियों द्वारा समुदाय के भीतर मतभेद, फूट और आपसी अविश्वास पैदा करने के प्रयासों से बचना होगा.''
बता दें कि दिसंबर में बेअदबी की कई घटनाएं सामने आई थीं. शिरोमणि अकाली दल ने इन घटनाओं को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल की ओर से इन मामलों में जांच की मांग भी की जा चुकी है.